बालू का उठाव बंद होने से परेशानी बढ़ी
केतार : केतार प्रखंड के पाचाडुमर बालू घाट एक सप्ताह पूर्व बंद हो जाने की वजह से प्रखंड के लोगों बालू नहीं मिल पा रहा है . इसके कारण प्रखंड क्षेत्र में बन रहे सैकड़ों निजी और सरकारी आवास का काम बंद पड़ा हुआ है. जबकी कुछ बालू माफियाओं द्वारा बालू घाट बंद होने के […]
केतार : केतार प्रखंड के पाचाडुमर बालू घाट एक सप्ताह पूर्व बंद हो जाने की वजह से प्रखंड के लोगों बालू नहीं मिल पा रहा है . इसके कारण प्रखंड क्षेत्र में बन रहे सैकड़ों निजी और सरकारी आवास का काम बंद पड़ा हुआ है. जबकी कुछ बालू माफियाओं द्वारा बालू घाट बंद होने के कारण लोगो से 750 प्रति सौ सीएफटी की जगह 2500-3500 रुपये वसूल कर रात्रि में पंडा और सोन नदी से बालू उठाव कर बेच रहे हैं.
बालू घाट बंद होने से निजी कार्य के साथ- साथ प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास पर खासा असर पड़ रहा है. प्रखंड भर में बन रहे 1400 प्रधानमंत्री आवास में ज्यादातर आवास को बालू के अभाव में प्लास्टर कराने में परेशानी हो रही है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने कहा कि जब तक उपर से बालू उठाव का आदेश नहीं आता है, तब तक बालू उठाव बंद रहेगा.