उधार पैसा मांगने पर दुकानदार की पिटाई
भवनाथपुर : खरौंधी मोड़ स्थित फेमस शू स्टोर के मालिक को उधार की पैसा मांगना महंगा पड़ा. पैसा मांगने से नाराज तीन युवकों ने दुकानदार को उसके दुकान में ही पिटाई कर घायल कर दिया. मामले को लेकर पीड़ित कमलेश कुमार ने स्थानीय थाने में बघौता निवासी प्रिंस कुमार, बनखेता निवासी गुड्डू यादव एवं बुका […]
भवनाथपुर : खरौंधी मोड़ स्थित फेमस शू स्टोर के मालिक को उधार की पैसा मांगना महंगा पड़ा. पैसा मांगने से नाराज तीन युवकों ने दुकानदार को उसके दुकान में ही पिटाई कर घायल कर दिया.
मामले को लेकर पीड़ित कमलेश कुमार ने स्थानीय थाने में बघौता निवासी प्रिंस कुमार, बनखेता निवासी गुड्डू यादव एवं बुका के शंभु राउत के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना के संबंध दुकान मालिककमलेश कुमार ने बताया कि भवनाथपुरथाना क्षेत्र के बनखेता गांव के लामी टोला निवासी गुड्डू यादव पिताकुमार यादव कुछ दिनों पहले मेरे दुकान से 600 रुपये का जूता उधार लिया था