भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प में 13 घायल
भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प में 13 घायल
मेराल थाना क्षेत्र के परसही गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों को मिलाकर महिला सहित कुल 13 लोग घायल हो गये हैं. घायलों में एक पक्ष के स्वर्गीय मथुरा राम का पुत्र महेश राम, उसकी पुत्री कवलपतिया देवी, उसका पुत्र अशोक कुमार राम, सोमारु राम का पुत्र उमेश राम, अशोक राम की पत्नी सुनीता देवी, मनोज कुमार राम की पत्नी संध्या देवी, महेश राम का पुत्र मनोज कुमार एवं दूसरे पक्ष के प्रेमचंद राम, उसका पिता उदेश राम, उसकी मां सुजांति देवी, शशि कुमार राम और सोनू कुमार राम शामिल है. इन सबको गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.
घटना के संबंध में एक पक्ष की सुनीता देवी ने कहा कि दूसरे पक्ष के प्रेमचंद राम ने अपने हिस्से की भूमि पर मकान बना लिया है. बुधवार को वह अपने हिस्से की जमीन में निर्माण कार्य कर रही थी. इसी दौरान सोनू राम, उदेशी राम, विजय राम व किरण देवी मिलकर उन लोगोें के साथ मारपीट करने लगे. वहीं दूसरे पक्ष के प्रेमचंद राम ने आरोप लगाया कि भूमि की मापी के बाद उसकी 10 फीट जमीन निकल रही थी. उसपर महेश राम घर का निर्माण करा रहा था. इस बात को लेकर प्रेमचंद राम उसे कुछ दिन रुककर फिर से मापी कर काम शुरू करने के लिए समझाने गये थे. इसी दौरान प्रथम पक्ष के महेश राम, मनोज राम, सोमरू राम व अशोक राम ने मिलकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया. बताया गया कि घटना के बाद सभी घायलों को मेराल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सभी को गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है