जिले में बारिश को लेकर हवन का आयोजन
गढ़वा : जिले में अनावृष्टि को लेकर सोमवार को स्थानीय एलपी एकेडमी परिसर में पतंजलि योग समिति व पर्यावरण परिवार के संयुक्त तत्वावधान में हवन का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए एलपी एकेडमी के निदेशक ज्योति प्रकाश केसरी ने कहा कि जिले में अनावृष्टि के कारण किसानों में मायूसी है. खेतीबारी का समय […]
गढ़वा : जिले में अनावृष्टि को लेकर सोमवार को स्थानीय एलपी एकेडमी परिसर में पतंजलि योग समिति व पर्यावरण परिवार के संयुक्त तत्वावधान में हवन का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए एलपी एकेडमी के निदेशक ज्योति प्रकाश केसरी ने कहा कि जिले में अनावृष्टि के कारण किसानों में मायूसी है.
खेतीबारी का समय आ गया है, लेकिन जिले में बारिश न के बराबर है. इसके लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, ताकि जिले में बारिश हो और लोगों के बीच खुशहाली आये. इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान नंद कुमार गुप्ता, जायंट्स के अध्यक्ष मनोज केसरी, पतंजलि योग समिति के जिला संयोजक रासबिहारी तिवारी, पर्यावरण परिवार के डॉ पातंजलि केसरी, कृत्यानंद श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित थे. यज्ञ के पुरोहित के रूप में सुशील केसरी व चंचला देवी उपस्थित थे.