चपरी के युवक की हिमाचल प्रदेश में मौत

भवनाथपुर : हिमांचल प्रदेश के बड्डी में काम करने गये चपरी निवासी रविरंजन कुमार का शव घर पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. रवि रंजन अपने साथियों के साथ बेरोजगारी के चलते काम करने गया था, जहां काम के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौके पर पहुंचे समाजसेवी सह जेवीएम युवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 1:16 AM

भवनाथपुर : हिमांचल प्रदेश के बड्डी में काम करने गये चपरी निवासी रविरंजन कुमार का शव घर पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. रवि रंजन अपने साथियों के साथ बेरोजगारी के चलते काम करने गया था, जहां काम के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौके पर पहुंचे समाजसेवी सह जेवीएम युवा अध्यक्ष विजय केसरी ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया.

मृत युवक के साथी दिलेश कुमार,मेघनाथ कुमार, धनेश साह ने बताया कि हम सभी हिमाचल प्रदेश के बड्डी में एबॉट हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्य करते थे. रविरंजन की मृत्यु के बाद हम सबों ने कंपनी से सहयोग करने की अपील की, तो उन्होंने महज 20 हजार रुपये देकर हमें भेज दिया. जबकि 40 हजार रुपये हमलोग मिला कर एंबुलेंस का किराया दिये हैं. मौके पर पहुंचे समाजसेवी सह जेवीएम युवा अध्यक्ष विजय केशरी ने कंपनी के अधिकारियों से बात की, तो उन्होंने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.

Next Article

Exit mobile version