गुरु के व्यवहार को अपने जीवन में उतारें
गढ़वा : मंगलवार को आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर शहर के बीपी प्लाजा योग कक्षा में पतंजलि परिवार द्वारा गुरु पूर्णिमा मनाया गया. इस अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास तथा हवन यज्ञ वैदिक आचार्य सुशील केसरी ने संपन्न कराया. तत्पश्चात गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नागेंद्र जी […]
गढ़वा : मंगलवार को आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर शहर के बीपी प्लाजा योग कक्षा में पतंजलि परिवार द्वारा गुरु पूर्णिमा मनाया गया. इस अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास तथा हवन यज्ञ वैदिक आचार्य सुशील केसरी ने संपन्न कराया. तत्पश्चात गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नागेंद्र जी ने कहा कि गुरु के प्रति श्रद्धा एवं समर्पण का भाव प्रकट करने का यह पर्व है.
पतंजलि के राज्य प्रभारी रासबिहारी तिवारी ने कहा कि हमारे ऋषियों ने अपने जीवन में त्याग व तपस्या से सत्य और ज्ञान की खोज कर हमें प्रदान किया है. हम उन गुरुओं के ऋणी हैं और आज उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का अवसर है. सच्चा शिष्य वह है जो गुरु के आचार, विचार, व्यवहार एवं वाणी को अपने जीवन में उतार ले. उनके उच्च आदर्शों का पालन करते हुए उनके महान उद्देश्यों की प्राप्ति में अपना जीवन समर्पित कर दें. धन्यवाद ज्ञापन हीरालाल अग्रवाल ने किया.
इस अवसर पर राज्य मीडिया प्रभारी संतोष कुमार पांडेय, पूनम केसरी , संध्या तिवारी, प्रभात शुक्ला, लालमणि देवी,रामपति देवी, दुलारी देवी, विश्वनाथ दुबे ,संतोष कश्यप ,रविंद्र कश्यप, इंदूभूषण मिश्रा,विष्णु रावत, अनिल शर्मा ,शिव साव, सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त नगर के बिगन देवी धर्मशाला, आर्य समाज मंदिर एवं अन्य योग कक्षाओं में भी गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम संपन्न हुआ.