स्थायी टेंपो स्टैंड बनाने व मनमानी टॉल टैक्स रोकने की मांग
गढ़वा : गढ़वा जिला टेंपो मालिक-चालक संघ के बैनर तले मंगलवार को जिला मुख्यालय में जिले के टेंपो चालकों ने हड़ताल की. टेंपो चलाने के बजाय उन्होंने अपनी दो सूत्री मांगों के समर्थन में राजकीय कन्या मवि के मैदान से एक जुलूस निकाला, जो मुख्य पथ होते हुए मझिआंव मोड़ तक गया. वहां से पुन: लौट कर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया.
वहां उन्होंने उपायुक्त के नाम डीसीएलआर सुधीर कुमार गुप्ता को अपना मांग पत्र सौंपा. इसमें गढ़वा शहर से मझिआंव, रेहला, मेराल, तिलदाग, पचपड़वा, पेशका व सिटी ऑटो के लिए अलग-अलग स्थायी टेंपो स्टैंड बनवाने तथा नगर पंचायत द्वारा किये गये टेंडर में मनमानी तरीके से टॉल टैक्स की हो रही वसूली पर रोक लगाते हुए दिन में एक बार सरकार द्वारा निर्धारित दर पर टोल टैक्स वसूली करने की मांग शामिल है. इस मौके पर टेंपो चालकों ने कहा कि वे आज प्रदर्शन करने के पूर्व कई बार गढ़वा एसडीओ को लिखित आवेदन देकर तथा 16 जून को एसडीओ गढ़वा कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष आदि के साथ बैठक कर अपनी मांगों को रखा था. इसके बाद 17 जून को एसडीओ ने स्थल का निरीक्षण भी किया तथा टॉल टैक्स के विषय में 18 जून को नगर पंचायत की बैठक में निर्णय लेने का आदेश भी एसडीओ ने दिया.
लेकिन इसके बाद भी उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिसके कारण वे विवश होकर आंदोलन पर उतरे हैं. संघ के संरक्षक सह जदयू जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टेंपो चालकों द्वारा किये गये इस प्रदर्शन में वसंत पासवान, सुधीर दुबे, राम प्रवेश, विनय कुमार पासवान, आनंद कुमार पांडेय, फैयाजुद्दीन अंसारी, मो नेसार, अनिल चौहान, मनोज गुप्ता, अरुण चंद्रवंशी, मनोज पाठक सहित काफी संख्या में टेंपो चालक-मालिक उपस्थित थे.