सूर्य मंदिर का निर्माण सराहनीय पहल

गढ़वा : शहर के टंडवा सूर्य मंदिर निर्माण स्थल पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता गिरिनाथ सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने श्री सिंह को सूर्य मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी दी. इस दौरान गिरिनाथ सिंह ने टंडवावासियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 1:16 AM

गढ़वा : शहर के टंडवा सूर्य मंदिर निर्माण स्थल पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता गिरिनाथ सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने श्री सिंह को सूर्य मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी दी. इस दौरान गिरिनाथ सिंह ने टंडवावासियों के साथ कमेटी के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि शुरू से ही टंडवा के लोग धार्मिक अथवा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहते हैं.

उन्होंने सूर्य मंदिर निर्माण में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि टंडवा से गढ़वा को जोड़नेवाली छलका पुल काफी जनोपयोगी है. उसे सरकार से सहयोग कर बनवाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर अशर्फी ठाकुर, रवींद्र जासवाल, दीपक तिवारी, मंटू केसरी, प्रेमचंद मालाकार, काशीनाथ केसरी,गोकुल मालाकार, महेश मेहता, भगवानदेव कुशवाहा, संत कुमार गुप्ता, रामजी केसरी, विजय केसरी, डॉ सतेंद्र प्रसाद, छोटन केसरी, जगदीश प्रसाद गुप्ता, संजय केसरी, दिलीप कुमार, शंकर मालाकार, मोतीचंद मालाकार, रामचंद्र सोनी, अर्जुन सिनी, रंजीत केसरी, नीतिन गुप्ता, सुभाष केसरी, कृष्ण केसरी, सोनू केसरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version