पूर्व डीइओ का कार्यकाल सराहनीय : सुशील
गढ़वा :जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर का स्थानांतरण होने पर समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में नवनियुक्त उच्च विद्यालय शिक्षकों की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया़ रामासाहू उच्च विद्यालय गढ़वा के विज्ञान शिक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में डीइओ श्री शंकर को पुष्प गुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके […]
गढ़वा :जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर का स्थानांतरण होने पर समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में नवनियुक्त उच्च विद्यालय शिक्षकों की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया़ रामासाहू उच्च विद्यालय गढ़वा के विज्ञान शिक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में डीइओ श्री शंकर को पुष्प गुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि पदस्थापन व स्थानांतरण एक सामान्य विभागीय प्रक्रिया है.
लेकिन डीइओ श्री शंकर का कार्यकाल गढ़वा जिले में काफी सराहनीय रहा है़ उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में अपने पदस्थापना के समय से ही कुशल प्रशासन एवं सुंदर व्यवहार के कारण वे चर्चित रहे है. नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान तमाम समस्याओं के बीच नियुक्त करने का उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया है़ इसके सभी शिक्षक कायल है़ं इस मौके पर शिक्षक नागेंद्र विद्यार्थी, कृष्णम तिवारी,कमलेश चौधरी, सौरभ कुमार, नीरज कुमार, राजेश चौबे, उमेश सिंह, रश्मि मिंज एवं शिल्पा कुमारी ने भी डीइओ को माल्यार्पण किया व अपने उदगार व्यक्त किये.
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर ने अपने विदाई समारोह में कहा कि वे यहां के शिक्षकों के स्नेह व प्यार से काफी गदगद तथा भावुक है़ं उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने शिक्षकों के हित से संबंधित सारे कार्यों का ससमय निष्पादन करने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों से हर किसी को संतुष्ट नहीं किया जा सकता है, लेकिन वे अपनी ओर से यह पूरा प्रयास करते हैं कि किसी के साथ अन्याय नहीं हो़ इस अवसर पर प्रधान सहायक ओमप्रकाश सिंह, शाहिल रजा, नूतन कुमारी, संजय करमाली, राजाराम पासवान, सत्येंद्र राम, राकेश चौधरी, सारा हादी, देवेंद्र राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे़ संचालन उच्च विद्यालय हलिवंता, नगरऊंटारी के अर्थशास्त्र शिक्षक मो महताब आलम ने की.