75 मिमी बारिश से किसानों के चेहरे खिले
इस सप्ताह की लगातार बारिश से हो सकती है धान की रोपाई लगातार अल्पवृष्टि के कारण सूखे की बन गयी थी आशंका गढ़वा :गढ़वा जिले में चार अगस्त के बाद हुई लगातार बारिश से सूखे की स्थिति से निजात मिलने की संभावना है. जिले में चार अगस्त को 75 मिमी बारिश हुई है. इसके बाद […]
इस सप्ताह की लगातार बारिश से हो सकती है धान की रोपाई
लगातार अल्पवृष्टि के कारण सूखे की बन गयी थी आशंका
गढ़वा :गढ़वा जिले में चार अगस्त के बाद हुई लगातार बारिश से सूखे की स्थिति से निजात मिलने की संभावना है. जिले में चार अगस्त को 75 मिमी बारिश हुई है. इसके बाद पांच अगस्त को जहां तीन मिमी बारिश हुई, वहीं छह अगस्त को 19 मिमी तथा सात अगस्त को 30 मिमी बारिश का पूर्वानुमान है.
इस समय आकाश में जिस तरह मॉनसून के बादल छाये हुए हैं तथा कृषि विज्ञान केंद्र से जिस तरह से पूर्वानुमान बताया गया है, उसके मुताबिक यदि यह पूर्वानुमान सही साबित होता है, तो इससे अधिकांश क्षेत्रों में धान की रोपाई हो सकती है. गौरतलब है कि इस समय किसानों के धान के बिचड़े तैयार हैं और इस सप्ताह हो रही लगातार बारिश से किसानों के खेतों में धान रोपनी के लिए पानी भी जमा होने लगा है.
इसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कृषि विभाग अपने तय लक्ष्य के लगभग करीब पहुंच सकता है. विदित हो कि कृषि विभाग ने इस साल 55 हजार हेक्टेयर में धान की रोपनी का लक्ष्य लिया है. जबकि 31 जुलाई तक जिले में मात्र दो प्रतिशत ही धान की रोपनी हो सकी है. इस शेष लगभग पूरे लक्ष्य को 15 अगस्त तक पूरा कर लेना है.