पर्यावरण के संतुलन के लिए अधिक से अधिक पौधा लगायें

गढ़वा : विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर गढ़वा में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप से आरएसएस के प्रांत प्रचारक रवि शंकर उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने आम, अमरूद, सागवान, जामुन सहित विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये. मौके पर प्रांत प्रचारक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 1:25 AM

गढ़वा : विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर गढ़वा में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप से आरएसएस के प्रांत प्रचारक रवि शंकर उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने आम, अमरूद, सागवान, जामुन सहित विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये.

मौके पर प्रांत प्रचारक ने कहा कि पर्यावरण का असंतुलित होने से सभी जीवों की परेशानी बढ़ रही है. इसको दूर करने के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने-अपने घरों में पौधा लगाना चाहिए. इस मौके पर विद्या विकास समिति के प्रदेश सह मंत्री ज्वाला तिवारी, सरस्वती विद्या मंदिर के सचिव मुरारी पांडेय, कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी पांडेय, संरक्षक कमलेश गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता, जिला प्रचारक सत्यप्रकाश, आरएसएस के जिला कार्यवाह नितेश, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, अरुण अग्रहरि, प्रवीण जायसवाल, पर्यावरण परिवार के संरक्षक डॉ पतंजलि केसरी, शशिकांत सहित काफी लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version