366 जलाशयों तक नदी से पानी पहुंचाया जायेगा

गढ़वा :सोन व कनहर नदी से पाइप लाइन के माध्यम से हर गांव में पानी पहुंचाने का सपना साकार होनेवाला है़ यह योजना अब धरातल पर उतरने की स्थिति में है. 1276 करोड़ रुपये की लागतवाली इस योजना का टेंडर लार्सन एंड टूबरो को मिला है़, जो जल्द ही काम शुरू करनेवाली है. उल्लेखनीय है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2019 6:33 AM

गढ़वा :सोन व कनहर नदी से पाइप लाइन के माध्यम से हर गांव में पानी पहुंचाने का सपना साकार होनेवाला है़ यह योजना अब धरातल पर उतरने की स्थिति में है. 1276 करोड़ रुपये की लागतवाली इस योजना का टेंडर लार्सन एंड टूबरो को मिला है़, जो जल्द ही काम शुरू करनेवाली है.

उल्लेखनीय है कि इस योजना का लोकसभा से कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन शिलान्यास किया था़ शिलान्यास के बाद इस योजना के प्रति लोग काफी आशान्वित हैं और इसे जिले के लिये लाइफ लाइन मान रहे है़ं यह योजना करीब एक से दो साल में पूरा होने की संभावना है. इस योजना से 3.28194 लाख लीटर पीने योग्य पानी लोगों को उपलब्ध होगा. इसके अलावे जिले के 366 छोटे-बड़े जिंदा व मृत जलाशयों में सिंचाई के लिये सालोंभर पानी उपलब्ध रहेगा.
इन सभी जलाशयों तक पानी पहुंचाने के लिये 650 किमी तक पाइप का जाल बिछाया जायेगा़ गढ़वा जिले के जलाशयों को पानी से भरने के लिये सोन नदी से सटे दारीदह तथा चिनियां प्रखंड स्थित खुरी कनहर नदी, बड़गड़ प्रखंड स्थित उगरा कनहर नदी तथा रंका के भौंरी कनहर नदी तट से चार इंटक प्वाइंट लिये जाने है़ं इन्हीं चार प्वाइंटों के माध्यम से जिले के सभी 20 प्रखंडों के प्रत्येक गांव तक जलाशयों व नहर के माध्यम से पानी पहुंचाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version