महिला ने आत्महत्या की

गढ़वा : बरडीहा थाना क्षेत्र के सरस्वतिया गांव निवासी शंभु यादव की पत्नी सरस्वती देवी 38 वर्ष ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. सामाचार के अनुसार सरस्वती देवी को शादी के 15 वर्ष बाद संतान हुआ था. उसे तीन बेटी हुई थी. इसे लेकर पति व ससुराल के लोग उसे हमेशा प्रताड़ित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2019 2:09 AM

गढ़वा : बरडीहा थाना क्षेत्र के सरस्वतिया गांव निवासी शंभु यादव की पत्नी सरस्वती देवी 38 वर्ष ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. सामाचार के अनुसार सरस्वती देवी को शादी के 15 वर्ष बाद संतान हुआ था. उसे तीन बेटी हुई थी. इसे लेकर पति व ससुराल के लोग उसे हमेशा प्रताड़ित करते थे.

गुरुवार को सरस्वती देवी को उसके पति ने मकई के खेत में खाद डालने को कहा था. किंतु सरस्वती देवी आधा खेत में ही खाद डाल सकी थी. इस बात को लेकर शुक्रवार की सुबह शंभु यादव ने सरस्वती देवी की पिटाई कर दी थी. इससे गुस्से में आकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद उसकी तबियत काफी बिगड़ने पर परिजनों ने उसे आनन-फानन में गढवा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version