सरकार के कार्यों को जनता को बतायें : ओमप्रकाश केसरी

गढ़वा : भारतीय जनता पार्टी के डंडा मंडल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक भीखही पंचायत भवन में मंडल अध्यक्ष लखन चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक के बाद घर-घर रघुवर कार्यक्रम चलाने तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों को संकल्प व उत्साह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2019 3:22 AM

गढ़वा : भारतीय जनता पार्टी के डंडा मंडल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक भीखही पंचायत भवन में मंडल अध्यक्ष लखन चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक के बाद घर-घर रघुवर कार्यक्रम चलाने तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों को संकल्प व उत्साह के साथ हर घर में ले जाने को लेकर रणनीति बनायी गयी.

जिलाध्यक्ष श्री केसरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता राज्य सरकार के पांच साल के कार्यों से काफी खुश है़ लोगों को न सिर्फ सरकार के कार्यक्रम से अवगत कराने की आवश्यकता है, बल्कि कार्यकर्ता जनता तक लाभ पहुंचाने के लिए भी प्रयास करे़ं इस अवसर पर विधानसभा संयोजक बालमुकुंद सहाय, जिला उपाध्यक्ष सह मंडल प्रभारी ब्रजेश कुमार उपाध्याय, उपेंद्र चौधरी, शिवपूजन चौधरी, बीरेंद्र साव, यदु चौधरी, कामेश्वर चौधरी, अवधेश चौधरी, गोपाल चौधरी, टिंकू गुप्ता, श्यामलाल चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version