13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब सवर्ण के बच्चों को देंगे नि:शुल्क शिक्षा : हेमंत सोरेन

गढ़वा/रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. साथ ही गरीब सवर्ण के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. श्री सोरेन गढ़वा के गोविंद उवि के मैदान में बदलाव यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित कर […]

गढ़वा/रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. साथ ही गरीब सवर्ण के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. श्री सोरेन गढ़वा के गोविंद उवि के मैदान में बदलाव यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने के पहले साल में पांच लाख बेरोजगार नौजवानों कौ नौकरी दी जायेगी. मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य के प्रवासी मुख्यमंत्री रघुवर दास जल, जंगल और जमीन को लूट कर पूंजीपतियों के हाथ में देना चाहते हैं. राज्य में अराजकता का माहौल है.

भय, भूख और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सब्जबाग दिखाकर लोगों को लूटने का काम कर रही है. ऐसे सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पलामू प्रमंडल के लिए सरकार अलग कानून बनाये. झामुमो की सरकार बनती है तो वर्तमान सरकार के कई भ्रष्ट मंत्री जेल जाते नजर आयेंगे.

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह गढ़वा विस के पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि छल कपट से बनी भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता कमर कस चुकी है. झामुमो नेता दुलाल भुइयां ने कहा कि सरकार को बदलने के लिए संघर्ष करना होगा और संघर्ष करने के लिए झामुमो निकल चुका है. जनसभा को कन्हैया चौबे, पिंकू पांडेय ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष तनवीर आलम ने की. संचालन कंचन साहू ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें