भूमि विवाद का निबटारा नहीं हुआ
गढ़वा. खरौंधी थाना के हुसरू गांव निवासी रामकेश्वर उरांव ने कहा है कि पिछले दिन राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यास के तथाकथित उदय मेहता के नेतृत्व में उसके भूमि विवाद को लेकर की गयी पहल से उसका कोई वास्ता नहीं है. उसने 18 जुलाई को अखबार में प्रकाशित भूमि विवाद का निबटारा संबंधित खबर से असहमति जताते […]
गढ़वा. खरौंधी थाना के हुसरू गांव निवासी रामकेश्वर उरांव ने कहा है कि पिछले दिन राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यास के तथाकथित उदय मेहता के नेतृत्व में उसके भूमि विवाद को लेकर की गयी पहल से उसका कोई वास्ता नहीं है. उसने 18 जुलाई को अखबार में प्रकाशित भूमि विवाद का निबटारा संबंधित खबर से असहमति जताते हुए कहा कि उक्त बैठक में भूमि विवाद का निबटारा नहीं हुआ है. रामकेश्वर ने कहा कि उक्त बैठक में वह उपस्थित भी नहीं था. उसका अपनी बहन पानकुंवर देवी के साथ जो भूमि संबंधी विवाद है, वह गढ़वा न्यायालय में(टीएस8/2011) चल रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यास के अध्यक्ष व उनके साथ के जिन लोगों ने पंचायती कर बंटवारा की बात कह रहे हैं, वे उनके खिलाफ मुकदमा करने जा रहे हैं.