रंका में मलेरिया से आदिम जनजाति के तीन बच्चे मरे
गढ़वा : जोलंगा गांव के एक दर्जन लोग आक्रांत रंका (गढ़वा) : रंका का जोलंगा गांव में मलेरिया से पिछले 48 घंटे में आदिम जनजाति के तीन बच्चों की मौत हो गयी. मोहन कोरवा के चार वर्षीय पुत्र प्रदीप कोरवा, चार माह की पुत्री और सूरज कोरवा के तीन वर्षीय पुत्र मुन्ना कोरवा की मौत […]
गढ़वा : जोलंगा गांव के एक दर्जन लोग आक्रांत रंका (गढ़वा) : रंका का जोलंगा गांव में मलेरिया से पिछले 48 घंटे में आदिम जनजाति के तीन बच्चों की मौत हो गयी. मोहन कोरवा के चार वर्षीय पुत्र प्रदीप कोरवा, चार माह की पुत्री और सूरज कोरवा के तीन वर्षीय पुत्र मुन्ना कोरवा की मौत हो चुकी है. आदिम जनजाति परिवार के एक दर्जन से अधिक लोग मलेरिया से ग्रस्त हैं. लोगों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया है. अब तक गांव में कोई स्वास्थ्यकर्मी नहीं पहंुचा है. इससे लोगों में आक्रोश है.