आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीएम का पुतला फूंका
गढ़वा : आंगनबाड़ी कर्मचारी वर्कर्स यूनियन ने सेविका-सहायिकाओं को चयनमुक्त करने व लाठी चार्ज के विरोध में शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया़ इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीणा सिन्हा के नेतृत्व में सेविकाओं ने शहीद पीतांबर पार्क से एक आक्रोशपूर्ण जुलूस निकाला. पुतले के साथ जुलूस मुख्य पथ होते हुए मझिआंव मोड़ तक […]
गढ़वा : आंगनबाड़ी कर्मचारी वर्कर्स यूनियन ने सेविका-सहायिकाओं को चयनमुक्त करने व लाठी चार्ज के विरोध में शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया़ इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीणा सिन्हा के नेतृत्व में सेविकाओं ने शहीद पीतांबर पार्क से एक आक्रोशपूर्ण जुलूस निकाला.
पुतले के साथ जुलूस मुख्य पथ होते हुए मझिआंव मोड़ तक गया, वहां से लौटकर रंका मोड़ पर रघुवर दास का पुतला दहन किया गया़ इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीणा सिन्हा ने कहा कि सरकार लाठी व धमकी के बल पर उनका आंदोलन दबाना चाह रही है़ लेकिन वे इससे डरनेवाले नहीं है़ं उनकी मांगें अनवरत जारी रहेगी़ उन्होंने कहा कि सेविका-सहायिका को चयनमुक्त करने की धमकी दी जा रही है़ कई लोगों को चयनमुक्त भी कर दिया गया है़
सरकार इसके माध्मय से डराकर सेविकाओं को हड़ताल से काम पर वापस लौटाना चाह रही है़ सरकार के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे़ उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले समझौता कर उनका आंदोलन तोड़वाया था, लेकिन अब वायदे से मुकर रही है़ं इस वादा खिलाफी के खिलाफ अपनी मांगों के समर्थन में वे आगे भी हड़ताल व आंदोलन जारी रखेंगे.
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकूंद सिन्हा, प्रदेश संयोजक रामचंद्र पासवान, जिलाध्यक्ष कौशल्या देवी, वृंदा देवी, इम्तेयाज खान, रंजीता पांडेय, श्याम दुलारी देवी, रासदा अंजूम, मंजू चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़