प्रतिमा विसर्जन के दौरान झड़प पथराव व लाठीचार्ज में नौ घायल

गढ़वा : गढ़वा के श्रीबंशीधर नगर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. घटना बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे की है. इसमें थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी व चार पुलिसकर्मी (हवलदार सालमून बारला, आरक्षी गौतम कृष्णा, नागेंद्र रविदास, आशीर्वाद महतो) और चार ग्रामीण (संतोष कुमार, रवि कुमार, शशिकांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 12:31 AM

गढ़वा : गढ़वा के श्रीबंशीधर नगर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. घटना बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे की है. इसमें थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी व चार पुलिसकर्मी (हवलदार सालमून बारला, आरक्षी गौतम कृष्णा, नागेंद्र रविदास, आशीर्वाद महतो) और चार ग्रामीण (संतोष कुमार, रवि कुमार, शशिकांत कुमार और रितेश कुमार) घायल हो गये. इस मामले में पुलिस ने 21 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है.

इनमें से गिरफ्तार सोनू कुमार झारखंड आर्म्स पुलिस का जवान और झारखंड सरकार में मंत्री व जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस का हाउस गार्ड है. वहीं, विक्रम गोस्वामी सीआरपीएफ का जवान है. सभी पर थाने पर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार लोगों में सोनू और विक्रम के अलावा प्रदीप गुप्ता, पिंटू कुमार, नीरज कुमार, उत्सव कुमार, मिथिलेश मेहता, अजय कुमार, श्रवण कुमार, चंदन कुमार व अन्य शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version