रेडक्रॉस के शिविर में 400 मरीजों का नि:शुल्क इलाज

गढ़वा : रेडक्रॉस सोसाइटी गढ़वा के तत्वावधान में जिले के चिनियां प्रखंड मुख्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 400 मरीजों की जांच कर उन्हें उचित सलाह एवं संस्था की ओर से दवा प्रदान की गयी. रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ एमपी गुप्ता, वाइस चेयर मैन विनोद कमलापुरी, सचिव डॉ ज्वाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2019 12:49 AM

गढ़वा : रेडक्रॉस सोसाइटी गढ़वा के तत्वावधान में जिले के चिनियां प्रखंड मुख्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 400 मरीजों की जांच कर उन्हें उचित सलाह एवं संस्था की ओर से दवा प्रदान की गयी. रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ एमपी गुप्ता, वाइस चेयर मैन विनोद कमलापुरी, सचिव डॉ ज्वाला प्रसाद ,सह-सचिव नंदकुमार गुप्ता एवं रेडक्रॉस के स्वास्थ्य उप समिति के पदाधिकारी डॉ पातंजलि केशरी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.

पदाधिकारियों ने कहा कि रोग से बचने के लिये स्वच्छता, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. अपने आसपास मच्छरों को पनपने न दें एवं मच्छरदानी लगा कर सोयें, जिससे मलेरिया डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव किया जा सकता है. वक्ताओं ने कहा कि गर्म एवं ताजा खाना खाने से सेहत ठीक रहता है. खाने को हमेशा ढक कर रखना चाहिए तथा रात में सोने के कम से कम दो घंटा पूर्व खाना खा लेना चाहिए, ताकि खाना आसानी से पच जाये.

शिविर में डॉ जेपी सिंह, डॉ पीयूष कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ मोजहिर अंसारी, डॉ अरशद अंसारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ माहेरु यमानी, डॉ ए कुमारी एवं रंका अस्पताल के प्रभारी डॉ रामाशीष चौधरी रंका अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी व रेडक्रॉस के रघुवीर कश्यप, एमपी केशरी, विजय प्रसाद, उमेश सहाय, बिनोद कुमार, राहुल मोदनवाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version