कांडी : प्रखंड कार्यालय पर सोमवार को झारखंड सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं तानाशाही रवैये तथा प्रखंड की मूलभूत विभिन्न समस्याओं को लेकर झारखंड विकास मोर्चा ने 14 सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व पार्टी के विजय कुमार केसरी द्वारा किया गया. पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने कहा कि झारखंड सरकार हर मोड़ पर विफल है. बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. सैकड़ों बुजुर्ग व विकलांगों को आज तक पेंशन योजना का लाभ नहीं मिला.
भवनाथपुर प्रखंड से कट कर कांडी प्रखंड में मिली तीन पंचायत मझिगांवा, हरिहरपुर, डूमरसोता के लोग बेहाल हैं. गांव में सड़क नहीं है, सिंचाई की सुविधा नहीं. इसको लेकर पार्टी के लोगों द्वारा 14 सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलाम समदानी को सौंपा गया. धरना प्रदर्शन में विश्वनाथ मरांडी, सीताराम जायसवाल, लाल हेमेंद्र चौबे, देवेंद्र चौबे, सलीम ,बृजेश पासवान, अशोक पासवान, विनोद यादव, जुबेर अली, महेंद्र उरांव, बाबू लाल यादव, लीला चौबे, चंदन कुमार, धर्मेंद्र, अगस्त गुप्ता, नंदु साह, दिलकेश्वर रजवार, उमेश सहित अन्य कई कार्यकर्ताओं के नाम शामिल है. मंच का संचालन मो नइम खलीफा ने किया.