सड़क लूटकांड के तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेराल : मेराल थाना क्षेत्र के करकोमा बहेराखाड़ नाला पर गढ़वा करकोमा वाया डंडई सड़क पर लूट के तीन अपराधी को मेराल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लुटेरों में राजेंद्र चौधरी, सोनू विश्वकर्मा, सत्येंद्र राम तीनों हासनदाग गांव के निवासी शामिल हैं. गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक देसी पिस्तौल, लूट की मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 1:19 AM

मेराल : मेराल थाना क्षेत्र के करकोमा बहेराखाड़ नाला पर गढ़वा करकोमा वाया डंडई सड़क पर लूट के तीन अपराधी को मेराल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लुटेरों में राजेंद्र चौधरी, सोनू विश्वकर्मा, सत्येंद्र राम तीनों हासनदाग गांव के निवासी शामिल हैं. गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक देसी पिस्तौल, लूट की मोबाइल तथा नकद 7050 रुपये बरामद किये गये हैं.

सभी लुटेरों पर मेराल थाना कांड संख्या 309/19 के भादवि 392 के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि वादी संजय चौधरी ने थाना को एक आवेदन दिया था जिसमें उल्लेख किया गया था कि 13 अक्तूबर को वह अपने साला मनोज चौधरी के साथ मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदार महेंद्र चौधरी ग्राम देवगाना के घर से लौट रहा था. रास्ते में हड़कुडी मोड़ के पास ठेला पर अंडा खाया.
इसके बाद करकोमा स्थित स्थल पर पहुंचा तभी तीन लोग बिना नंबर के मोटरसाइकिल से उसकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर रोकते हुए पिस्तौल सटा दिया और पर्स व मोबाइल लूट लिया. पर्स में करीब 10800 रुपये, पैन कार्ड , एटीएम कार्ड थे. इस दौरान उसने एक व्यक्ति को पहचान लिये जो हासनदाग निवासी राजेंद्र चौधरी पिता नरेश चौधरी था.
इसके बाद राजेंद्र को पुलिस ने दबोचा और उसके निशानदेही पर सोनू विश्वकर्मा एवं सत्येंद्र राम के घर पर दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया. इस अभियान में थाना प्रभारी के अलावा एसआइ रामकृष्ण सिंह, एएसआइ संजय कुमार महतो एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version