डोर टू डिलेवरी के लिए निविदा डाली गयी
गढ़वा. जिला आपूर्ति कार्यालय में शनिवार को जनवितरण प्रणाली योजना के तहत डोर टू डिलेवरी के लिए 10 प्रखंडों के लिए निविदा डाली गयी. इसमें गढ़वा प्रखंड, गढ़वा शहर, डंडई, रंका, चिनिया, भंडरिया, मझिआंव, कांडी, बरडीहा व रमकंडा प्रखंड में खाद्यान्न पहुंचाने के लिए निविदा डाली गयी. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशिनाथ चौबे […]
गढ़वा. जिला आपूर्ति कार्यालय में शनिवार को जनवितरण प्रणाली योजना के तहत डोर टू डिलेवरी के लिए 10 प्रखंडों के लिए निविदा डाली गयी. इसमें गढ़वा प्रखंड, गढ़वा शहर, डंडई, रंका, चिनिया, भंडरिया, मझिआंव, कांडी, बरडीहा व रमकंडा प्रखंड में खाद्यान्न पहुंचाने के लिए निविदा डाली गयी. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशिनाथ चौबे ने बताया कि इस निविदा में गढ़वा प्रखंड से दो, खरौंधी से तीन, गढ़वा शहर से दो, डंडई से तीन, भंडरिया से दो निविदा डाली गयी है. उन्होंने कहा कि निविदा का निष्पादन शीघ्र किया जायेगा.