नाग पंचमी मेला का उदघाटन
2जीडब्ल्यूपीएच101- मेला का उदघाटन करते भगत सिंह गढ़वा. मेराल प्रखंड के ओखरगाड़ा पूर्वी पंचायत में लगनेवाले नाग पंचमी मेला का उदघाटन युवा भाजपा नेता भगत सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सावन के इस पवित्र अवसर पर नाग पंचमी की पूजा का महत्व है. उन्होंने कहा कि इस पूजा के माध्यम से […]
2जीडब्ल्यूपीएच101- मेला का उदघाटन करते भगत सिंह गढ़वा. मेराल प्रखंड के ओखरगाड़ा पूर्वी पंचायत में लगनेवाले नाग पंचमी मेला का उदघाटन युवा भाजपा नेता भगत सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सावन के इस पवित्र अवसर पर नाग पंचमी की पूजा का महत्व है. उन्होंने कहा कि इस पूजा के माध्यम से पलामू प्रमंडल को सुखाड़ से मुक्ति दिलाने की कामना की जायेगी. इस मौके पर प्रदीप पासवान, संजय चौधरी, विनोद चौधरी, अशोक पासवान, अजय सिंह, विजय मेहता आदि उपस्थित थे.