ग्रामीणों ने श्रमदान से सड़क निर्माण किया

रमना : टंडवा के ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर सड़क बनायी जा रही है. प्रखंड के टंडवा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने श्रमदान कर डेढ़ किलोमीटर पगडंडी रास्ते को कच्ची सड़क निर्माण कर पूजा पाठ किया तथा आवागम शुरू किया. ग्रामीण जयंत सिंह, अशर्फी सिंह, बीरेंद्र सिंह, बिफन सिंह,राजेश विश्वकर्मा, फारूक अंसारी, इस्लाम अंसारी, भगवान विश्वकर्मा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2019 12:18 AM

रमना : टंडवा के ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर सड़क बनायी जा रही है. प्रखंड के टंडवा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने श्रमदान कर डेढ़ किलोमीटर पगडंडी रास्ते को कच्ची सड़क निर्माण कर पूजा पाठ किया तथा आवागम शुरू किया.

ग्रामीण जयंत सिंह, अशर्फी सिंह, बीरेंद्र सिंह, बिफन सिंह,राजेश विश्वकर्मा, फारूक अंसारी, इस्लाम अंसारी, भगवान विश्वकर्मा, यसकुमार विश्वकर्मा, मकबूल अंसारी, संतोष सिंह आदि ने बताया कि टंडवा शिव घाटी से कोलझिंकी सीवान तक जानेवाली पगडंडी रास्ते निर्माण को लेकर कई बार मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से मांग किया जाता रहा है.

लेकिन उदासीन रवैया के कारण इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. डॉ राहुल टंडवाल ने बताया कि करीब दो दर्जन से अधिक घरों की आबादीवाले इस रास्ते को बनाने को लेकर किसी ने संज्ञान में नहीं लिया. जिसे लेकर ग्रामीणों ने सामूहिक निर्णय लेकर उक्त सड़क निर्माण कराने का निर्णय लिया.

Next Article

Exit mobile version