बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से परिवार मजबूत
गढ़वा : भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार को यहां गढ़वा विधानसभास्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया़ इसका उद्घाटन चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने परिवार नामक संस्था को मजबूत बनाने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम शुरू किया है़ इसके […]
गढ़वा : भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार को यहां गढ़वा विधानसभास्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया़ इसका उद्घाटन चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने परिवार नामक संस्था को मजबूत बनाने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम शुरू किया है़ इसके तहत लड़की के जन्म से लेकर उसकी शादी तक का खर्च सरकार वहन कर रही है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने योजनाओं में बिचौलियागिरी को समाप्त कर दिया है. अब योजना की राशि लाभुक के सीधे खाते में भेजी जा रही है़ इसके लिए किसी के सामने आरजू व मिन्नत करने की आवश्यकता नहीं है. श्री सिंह ने कहा कि किसानों को आगे बढ़ाने के लिए पीएम किसान सम्मान योजना व सीएम कृषि आशीर्वाद योजना शुरू की गयी है.
इससे लोग खेती की ओर बढ़ेंगे तथा दूसरे के सामने खाद-बीज के लिए हाथ फैलाना नहीं पड़ेगा़ इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि पूर्व की सरकार ने विकास का कोई काम नहीं किया है. वे सिर्फ झूठमूठ का नारियल फोड़ने का काम करते थे़ लेकिन रघुवर दासजी ने गरीबों का दर्द समझा है और उन्हें विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने के लिए योजनाएं शुरू की है.
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने कहा कि भाजपा सरकार आमलोगों के साथ है़ं जन-जन की चिंता करते हुए अंतिम व्यक्ति के लिए इस सरकार ने योजना बनायी है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पांडेय ने कहा कि ऐसा कोई परिवार नहीं रह गया है, जिसने इस सरकार द्वारा शुरू की गयी एक से ज्यादा योजना का लाभ नहीं उठाया हो. वर्षों की तपस्या के बाद झारखंड में विकास करनेवाली स्थायी सरकार बनी है़ इसी तरह की सरकार आगे भी बने और काम करे इसके लिए जनता को जागरूक होना होगा.
कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश निरंजन सिन्हा तथा धन्यवाद ज्ञापन चंदन जायसवाल ने किया़ इस मौके पर भाजपा नेता बालमुकुंद सहाय, गिरिनाथ सिंह, विनय कुमार चौबे, भगत सिंह, सिद्देश्वरलाल अग्रवाल, मुरलीश्याम सोनी, राजकुमार मधेशिया, सूरज सिंह, मुरलीश्याम तिवारी, अरविंद धरदुबे, उदय कुशवाहा, प्रमोद चौबे, वीणा पाठक, चंद्रमिण पाठक, पार्वती देवी आदि उपस्थित थे.