अजय हो सकते हैं विश्रामपुर से उम्मीदवार

कांडी : झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने रविवार की शाम अपने पैतृक आवास चोका में अपने धर्म पत्नी दुलारी देवी के साथ काली मां की पूजा-अर्चना विधिवत किया. लक्ष्मी काली की पूजा के लिए वाराणसी से आये कई विद्वान पंडितों ने शास्त्र नियमों के अनुसार वैदिक मंत्रों द्वारा आदिशक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 1:04 AM

कांडी : झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने रविवार की शाम अपने पैतृक आवास चोका में अपने धर्म पत्नी दुलारी देवी के साथ काली मां की पूजा-अर्चना विधिवत किया. लक्ष्मी काली की पूजा के लिए वाराणसी से आये कई विद्वान पंडितों ने शास्त्र नियमों के अनुसार वैदिक मंत्रों द्वारा आदिशक्ति की पूजा की गयी. पूजा के पश्चात प्रखंड के विभिन्न गांवों से आये कार्यकर्ता व अपने समर्थकों के बीच आशीर्वाद प्रदान करते हुए प्रसाद का वितरण किया गया.

तत्पश्चात सभी प्रखंड वासियों को दीपावली व छठ पूजा की शुभकामना दिये. इस दौरान श्री दुबे ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की सरगर्मी तेज हो चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से मेरे बड़े पुत्र अजय कुमार दुबे कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. पार्टी के आलाकमान ने अजय दुबे को टिकट दिये जाने का सुनिश्चित किया गया है. अतः यहां के स्थानीय लोग अपने प्रत्याशी के रूप में ही नहीं कल के प्रतिनिधि के रूप में सभी लोगों को समर्थन देने का अपील किया.

Next Article

Exit mobile version