हनुमत जयंती पर रंका में निकली झांकी

रंका : हनुमत जयंती पर रंका में महावीरी झंडा का जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों द्वारा महावीरी झंडा के साथ जुलूस में शामिल हुए. इस मौके पर राम, लक्ष्मण व बजरंग बली की झांकी भी निकाली गयी़. मान्यता के अनुसार कार्तिक चतुर्दशी की हनुमान जयंती पर दीपावली के एक दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 1:04 AM

रंका : हनुमत जयंती पर रंका में महावीरी झंडा का जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों द्वारा महावीरी झंडा के साथ जुलूस में शामिल हुए. इस मौके पर राम, लक्ष्मण व बजरंग बली की झांकी भी निकाली गयी़. मान्यता के अनुसार कार्तिक चतुर्दशी की हनुमान जयंती पर दीपावली के एक दिन पूर्व महावीरी झंडा के साथ जुलूस निकालने की परंपरा बहुत पुरानी है.

अखाड़ा के महंत बलराम पांडेय ने बताया कि 100 वर्ष पहले से महावीरी झंडा निकालने की परंपरा है. इस परंपरा की शुरुआत रामप्रगास, जगनंदन सिंह, रामजी साव ने की थी. तब से यह परंपरा चलती आ रही है.
इस अवसर पर प्रखंड के कई गांवों से महावीरी झंडा श्री रघुनाथ अखाड़ा पहुंचती है और वहीं से एक साथ महावीरी झंडा जुलूस निकाला जाता है. जुलूस नगर भ्रमण करते हुए रंका गढ़ परिसर, सोनार मुहल्ला, बर मुहल्ला, थाना मोड़, चौधरी मुहल्ला होते हुए पुनः अखाड़ा पहुंचता है. वहां अखाड़ा में स्थानीय पहलवानों का कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाता है. इस अवसर पर लोग अपने-अपने घरो में रोट बनाकर पूजा-अर्चना करते हैं.
जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चकाचौंध थी. एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, थाना प्रभारी चिंतामन रजक, प्रशिक्षु दारोगा शंकर प्रसाद कुशवाहा, सोहन कुमार साहू दल-बल के साथ मौजूद थे. इस मौके पर पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, राजेश मद्देशिया, कंचन पांडेय, संदीप कमलापुरी, अशोक शौंडिक, श्यामसुंदर प्रसाद, संजय कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version