छह लोगों पर 84 हजार का जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज

बिजली का अवैध कनेक्शन को लेकर चला छापामारी अभियान गढ़वा : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार मंगलवार को बिजली विभाग ने अवैध बिजली को लेकर गढ़वा प्रखंड के नवादा में छापामारी अभियान चलाया. जिसमें छह लोगों पर 84492 रुपये का जुर्माना लगाते हुए उनके खिलाफ गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 12:25 AM

बिजली का अवैध कनेक्शन को लेकर चला छापामारी अभियान

गढ़वा : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार मंगलवार को बिजली विभाग ने अवैध बिजली को लेकर गढ़वा प्रखंड के नवादा में छापामारी अभियान चलाया. जिसमें छह लोगों पर 84492 रुपये का जुर्माना लगाते हुए उनके खिलाफ गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
बिजली विभाग के एसडीओ रामाशीष प्रजापति ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अवैध बिजली को लेकर विभाग ने उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. टीम ने नवादा में अब्दुल रशीद पर 16744 रुपये का जुर्माना लगाया. इसी तरह बशीर अंसारी पर 8000, उमेश राम पर 18520 रुपये, हलीम अंसारी पर 8000 रुपये, ब्रजेश शाह पर 25228 रुपये व इमरान अंसारी पर 8000 रुपये का जुर्माना लगाया है़ साथ ही उपरोक्त लोगों के खिलाफ कनीय अभियंता कमल कुमार ने गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ छापामारी दल में नवीन कुमार, राजेंद्र राम, सुनील कुमार शर्मा, करम सिंह बोदरा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version