11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

198 करोड़ की योजनाअों का करेंगे उद्घाटन

गढ़वा : मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को सरकारी कार्यक्रम के तहत गढ़वा पहुंच रहे है़ं वे यहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे़ दोपहर 12.30 बजे गोविंद उवि के मैदान में आयोजित होनेवाले पथ निर्माण की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा ग्रामीणों व लाभुकों के बीच परिसंपतियों का भी वितरण किया जायेगा. […]

गढ़वा : मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को सरकारी कार्यक्रम के तहत गढ़वा पहुंच रहे है़ं वे यहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे़ दोपहर 12.30 बजे गोविंद उवि के मैदान में आयोजित होनेवाले पथ निर्माण की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा ग्रामीणों व लाभुकों के बीच परिसंपतियों का भी वितरण किया जायेगा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बुधवार को उपायुक्त हर्ष मंगला, डीडीसी नमन प्रियेस लकड़ा सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

इसके अलावा कल्याणपुर स्थित हेलीपैड, परिसदन भवन व आवागमन स्थल का भी निरीक्षण किया गया़ चुनाव से ठीक पूर्व मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में योजनाओं के लाभुकों की संतोषजनक उपस्थिति को लेकर भी प्रशासन की ओर से रणनीति बनायी गयी है. गोविंद उवि स्थित मंच के सामने करीब चार हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.
सभी तैयारियों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें अधिकारियों के बीच दायित्वों का बंटवारा किया गया़ इस मौके पर गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार, रंका एसडीओ संजय पांडेय, एसडीपीओ मुख्यालय दिलीप खलखो, एसडीपीओ गढ़वा बाहमन टूडु, अंचल पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती, थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
जिन योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन होगा : मुख्यमंत्री रघुवर दास गोविंद उवि के मैदान से जिन योजनाओं का ऑन लाइन उद्घाटन व शिलान्यास किया जायेगा़ उसमें मेराल से अंबाखोरेया भाया बाना 36.62 किमी पथ निर्माण (लागत 111.69 लाख), नगरऊंटारी से अंबाखोरेया भाया धुरकी 24.94 किमी पथ निर्माण (लागत 95 करोड़) तथा गढ़वा से कांडी पथ भाया मझिआंव 47.45 किमी पथ निर्माण (लागत 136 करोड़) का शिलान्यास तथा तिलदाग मोड़ से अटौला तक 23.42 किमी पथ निर्माण (लागत 48.7 करोड़), चिनियां से खुथूआ मोड़ भाया रणपुरा 32.92 किमी पथ निर्माण (लागत 81 करोड़), रंका से चिनिया इंटरमीडियर लेन में चौड़ीकरण व मजबूतीकरण 23.395 किमी पथ निर्माण (लागत 32.92 करोड़) तथा डंडा-लालगढ़ कोयल नदी पर उच्चस्तरीय ब्रिज निर्माण (लागत 35.79 करोड़) का उद्घाटन किया जायेगा.
इसके अलावा सुकन्या योजना, पोषाहार योजना, पोशाक वितरण, मातृ वंदना, आवास योजना, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड वितरण, सेविका-सहायिका चयनपत्र, स्वीकृति पत्र आदि के तीन-तीन लाभुकों के बीच परिसंपत्तियां बांटी जायेगी़ एलइडी व स्ट्रीट लाइट से पूर्ण रूपेण आच्छादित गांव व पंचायत को भी सम्मानित व पुरस्कृत किया जायेगा. इस पूरे कार्यक्रम में सांसद बीडी राम, मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, भानु प्रताप शाही के भी उपस्थित रहेंगे.
परिसदन भवन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे : मुख्यमंत्री रघुवर दास गढ़वा पहुंचने के बाद अपराह्न दो बजे परिसदन भवन में लंच करेंगे़ इसके साथ ही वे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें