3जीडब्लूपीएच4-भवनाथपुर बस्ती का नवनिर्मित मंदिरहेडलाइन….प्राण प्रतिष्ठा समारोह 29 सितंबर को प्रतिनिधि, गढ़वा.जिले के भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार से सटे भवनाथपुर बस्ती में 21 लाख रुपये की लागत से दुर्गा व शिव मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. भवनाथपुर के पूर्व प्रमुख सह मंदिर निर्माण कमेटी से जुड़े श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि यहां एक पुराना शिव मंदिर व दुर्गा मंडप था. गांव के लोगों की सहमति व बैठक के बाद पुराने मंदिर की जगह एक भव्य मंदिर बनाने का संकल्प लिया गया. गांव के नंद कुमार सिंह जो आइटीसी में ऊंचे पद से सेवानिवृत्त होने के बाद बेंगलुरू में रह रहे हैं, उन्होंने आगे बढ़ कर विशेष सहयोग की पेशकश की. इसके बाद मंदिर का निर्माण कर शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य अब अंतिम चरण मंे है. 29 सितंबर पंचमी तिथि को वाराणसी से लायी गयी भव्य मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा व शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया है. इसमें वाराणसी के विद्वानों द्वारा नवरात्र के प्रथम दिन से ही अनुष्ठान प्रारंभ कर दिया जायेगा और पंचमी को प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दस दिनों तक अनुष्ठान जारी रहेगा. इस मंदिर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवालों में पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद सिंह, नंद कुमार सिंह, गोविंदजी सिंह, रामानुज सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह तथा धीरेंद्र कुमार सिंह के नाम शामिल हैं.
भवनाथपुर में दुर्गा, शिव मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में
3जीडब्लूपीएच4-भवनाथपुर बस्ती का नवनिर्मित मंदिरहेडलाइन….प्राण प्रतिष्ठा समारोह 29 सितंबर को प्रतिनिधि, गढ़वा.जिले के भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार से सटे भवनाथपुर बस्ती में 21 लाख रुपये की लागत से दुर्गा व शिव मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. भवनाथपुर के पूर्व प्रमुख सह मंदिर निर्माण कमेटी से जुड़े श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement