10 से बढ़ेगा टेंपो भाड़ा
टेंपो मालिक-चालक संघ की बैठकगढ़वा. गढ़वा जिला टेंपो मालिक-चालक संघ की बैठक संघ के जिला कार्यालय में हुई. इसमें संघ के सदस्यों को बस स्टैंड व नगर पालिका के टॉल टैक्स की समस्याओं के संबंध में उपायुक्त के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए 10 […]
टेंपो मालिक-चालक संघ की बैठकगढ़वा. गढ़वा जिला टेंपो मालिक-चालक संघ की बैठक संघ के जिला कार्यालय में हुई. इसमें संघ के सदस्यों को बस स्टैंड व नगर पालिका के टॉल टैक्स की समस्याओं के संबंध में उपायुक्त के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए 10 अगस्त तक बैठक की जानी है. बैठक में डीजल व पार्ट्स के दामों में हुई वृद्धि को देखते हुए सिटी ऑटो व गढ़वा से मेराल चलनेवाले टेंपो का भाड़ा 10 अगस्त से बढ़ाने का निर्णय लिया गया. बैठक में अध्यक्ष बसंत पासवान, जिला सचिव रामप्रवेश बिंद, फैयाजुद्दीन अंसारी, शिवशंकर राम, नर्वदेश्वर सिंह, शौकत अंसारी, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार पाठक, धनंजय पासवान, महेंद्र राम, मनीष कुमार दुबे, संजय साव, विनय पासवान आदि उपस्थित थे.