विद्यालय समन्वय समिति का गठन

मेराल : मेराल प्रखंड मुख्यालय स्थित एसजीएन मॉडर्न किंडरगार्डन विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव की अध्यक्षता में एकता दिवस के अवसर पर प्रखंड में संचालित निजी विद्यालय के निदेशकों की बैठक हुई. बैठक में सभी विद्यालयों के निदेशकों द्वारा विद्यालय के सफल संचालन के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2019 1:17 AM

मेराल : मेराल प्रखंड मुख्यालय स्थित एसजीएन मॉडर्न किंडरगार्डन विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव की अध्यक्षता में एकता दिवस के अवसर पर प्रखंड में संचालित निजी विद्यालय के निदेशकों की बैठक हुई. बैठक में सभी विद्यालयों के निदेशकों द्वारा विद्यालय के सफल संचालन के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए प्रखंड स्तरीय विद्यालय समन्वय समिति के गठन करने का निर्णय लिया गया.

इसमें सर्वसम्मति से धर्मेंद्र देव को अध्यक्ष, इंजीनियर इमामुद्दीन को कोषाध्यक्ष, ब्रजेश मिश्रा एवं दिलीप मिश्रा को उपाध्यक्ष, विनोद कुमार व मदन यादव को सचिव बनाया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार देव ने कहा कि मेराल प्रखंड में अवस्थित सभी प्रकार के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास बाल समागम के द्वारा किया जाना है.

इसमें शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षणिक विकास हेतु खेलकूद, क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन समय-समय पर कर किया जायेगा. बैठक के अंत में सदस्यों ने प्रखंड स्तरीय विद्यालय समन्वय समिति को मजबूती प्रदान करने के लिये संकल्प लिया.

Next Article

Exit mobile version