14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला दबा कर छठव्रती की हत्या

महिला के पिता ने पति, ससुर, सास, गोतनी रानी देवी व चचेरा नाना पर आरोप लगाया गढ़वा : रमना थाना के बहियार गांव में एक छठव्रती की गला दबा कर हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है़ मृतिका का नाम चंचला देवी (21 साल) है़ इस संबंध में मृतिका के पिता सगमा प्रखंड […]

महिला के पिता ने पति, ससुर, सास, गोतनी रानी देवी व चचेरा नाना पर आरोप लगाया

गढ़वा : रमना थाना के बहियार गांव में एक छठव्रती की गला दबा कर हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है़ मृतिका का नाम चंचला देवी (21 साल) है़ इस संबंध में मृतिका के पिता सगमा प्रखंड के सोनडीहा गांव निवासी अरुण राम ने रमना थाना को आवेदन देकर मृतिका के पति अनुज पासवान, ससुर अयोध्या पासवान, सास कमला देवी, गोतनी रानी देवी व चचेरा नाना त्रिवेणी पासवान पर मिल कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

इस संबंध में अरुण राम ने बताया कि उसकी पुत्री ने छठ व्रत किया था. उसने पूजा को लेकर प्रसाद भी बना लिया था़ लेकिन इसी बीच शनिवार की दोपहर में उसके पास गांव के एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसकी पुत्री की तबीयत ज्यादा खराब है, वह तुरंत बहियार आ जाये़. सूचना के बाद जब वे वहां पहुंचे, तो पाया कि पुत्री की लाश आंगन में रखी हुई है़, जबकि उसके गले में एक तरफ नीला निशान पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि उनकी पुत्री की हत्या गला दबा कर की गयी है़

उन्होंने बताया कि पुत्री की शादी 2017 में अनुज पासवान के साथ उन्होंने की थी़ शादी के बाद से लगातार उसकी पुत्री को एक लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था़ उसके दामाद अनुज ने दिया गया सोने का चेन पतला होने की बात कह कर वापस कर दिया था.

उन्होंने बताया कि लगातार पुत्री को परेशान किये जाने से तंग आकर नगरऊंटारी के महिला थाना में एक साल पहले मामला दर्ज कराया गया था़, जहां से सुलह-समझौता कराने के बाद उसके दामाद ने फिर से प्रताड़ित नहीं करने की बात कही थी़ इस संबंध में मृतिका के ससुर अयोध्या पासवान ने बताया कि उनके बेटा व बहू उनके घर से काफी दूर अलग घर बनाकर रहते थे.

उन्हें पता नहीं है कि उनकी मौत कैसे हुई. इधर घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण गढ़वा सदर अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया. जानकारी के अनुसार पुलिस ने मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें