14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टल बैलेट से 80 प्लस के मतदाता करेंगे मतदान

एसडीअो ने चुनाव को लेकर बैठक की श्रीबंशीधर नगर : निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में सर्विस कर्मियों के अलावे दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से ऊपर वाले वरिष्ठ नागरिक भी पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे. […]

एसडीअो ने चुनाव को लेकर बैठक की

श्रीबंशीधर नगर : निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में सर्विस कर्मियों के अलावे दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से ऊपर वाले वरिष्ठ नागरिक भी पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे.
इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रपत्र 12 डी उपलब्ध कराया जायेगा. अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के अंदर ऐसे मतदाता को आवेदन बीएलओ के अलावा या स्वयं एसडीओ या ब्लॉक कार्यालय में जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि यह सुविधा पहली बार झारखंड विधानसभा चुनाव में लागू की गयी है.
3 लाख 77 हजार 9 सौ 92 मतदाता करेंगे मतदान एसडीओ ने बताया कि भवनाथपुर विधान सभा के लिए होने वाले चुनाव में 3 लाख 77 हजार 9 सौ 92 अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि 2 लाख 1 हजार 9 सौ 85 पुरुष मतदाता है जबकि 1 लाख 76 हजार 7 महिला मतदाता है.
सबसे अधिक नगर उंटारी प्रखंड में 73 हजार 81 मतदाता है. और सबसे कम सगमा प्रखण्ड में 21 हजार 3 सौ 17 मतदाता है. इसके अलावे खरौंधी प्रखण्ड में 37 हजार 2 सौ 52, केतार में 36,561, भवनाथपुर में 57,234, विशुनपुरा में 21, 830, रमना में 48,103, धुरकी में 38,459 और डंडई में 44, 155 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. एसडीओ ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान क्षेत्र 146 मतदान केंद्रों पर मतदान का लाइव प्रसारण कराया जायेगा. 502 मतदान केंद्र बनाये गये.
विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र में 502 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसमे सबसे अधिक नगर उंटारी प्रखण्ड में 90 बूथ है. इसके अलावे भवनाथपुर में 79, रमना में 62, केतार में 52, धुरकी में 51, डंडई में 60, खरौंधी में 48, विशुनपुरा में 32 और सगमा में 28 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में पांच महिला बूथ बनाया जायेगा. जहां मतदान कर्मी से लेकर सुरक्षाकर्मी महिलाएं होंगी. प्रेस वार्ता में बीडीओ अमित कुमार मजिस्ट्रेट अजय तिर्की भी उपस्थित थे.
बीएलओ घर-घर जाकर देंगे मतपत्र : मेराल. मेराल प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने पत्रकार वार्ता कर इस बार के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के निर्देश की जानकारी देते हुए बताया कि 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता एवं दिव्यांग लोगों को मतदान के लिये विशेष व्यवस्था के तहत प्रपत्र 12 डी बनाया गया है. इसके तहत प्रखंड के बीएलओ गांव-गांव व घर-घर जाकर उन्हें प्रपत्र उपलब्ध करायेंगे. इससे जिन्हें वे भरकर संबंधित बीएलओ को पुनः लौटयेंगे, बाद में बीएलओ द्वारा उक्त प्रपत्र को प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा. इस बार निर्वाचन आयोग का प्रावधान है कि ऐसे लोगों को पंक्ति में खड़ा होकर मतदान करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
जिनके लिए इस बार चुनाव आयोग ने विशेष व्यवस्था की है. विदित हो कि मेराल प्रखंड में 80 वर्ष से ऊपर के कुल 1136 मतदाता है़ं जबकि 1287 मतदाता दिव्यांग है़ं इस प्रकार कुल 2423 मतदाता को यह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. पत्रकार वार्ता में वीडियो के अतिरिक्त प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत मिश्रा, बीपीओ फिरोज अंसारी, प्रधान सहायक सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.
आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी गयी : कांडी. प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को बीडीओ जोहन टूडू ने सभी प्रखंड कर्मियों के साथ आदर्श आचार संहिता संबंधी कई बिंदुओं पर बैठक किया. बीडीओ ने कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी चौक चौराहे व सरकारी कार्यालय के इर्द-गिर्द किसी भी राजनीतिक दल का बैनर पोस्टर लगा होना नहीं चाहिए. अगर किसी पार्टी द्वारा अपना बैनर पोस्टर लगाया जा रहा है, तो इसकी सूचना तत्काल प्रखंड चुनाव कार्यालय को दें.
आचार संहिता उल्लंघन के लिए वैसे व्यक्तियों को चिह्नित कर उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. शांतिपूर्ण वातावरण में विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने को लेकर प्रखंड कर्मी अपना दायित्व का निर्वहन शत प्रतिशत करें, ताकि चुनाव कार्य में किसी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो. बैठक में जनसेवक नीरज कुमार सिंह, शाहिद हुसैन, पंचायत सेवक चंद्रदेव तिवारी,नरेंद्र सिंह सहित सभी कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें