गैंगवार में युवक की गोली मार कर हत्या

हत्या के विरोध में शव के साथ मझिआंव मोड़ पर एनएच-75 रहा दो घंटे जाम छोटू रंगसाज व गुड्डू खान गिरोह के बीच खूनी गैंगवार में अब तक चार लोगों की हो चुकी है हत्या गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के फरठिया मोड़ पर दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने पिपरा निवासी हसीब खां 35 वर्ष की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 1:28 AM

हत्या के विरोध में शव के साथ मझिआंव मोड़ पर एनएच-75 रहा दो घंटे जाम

छोटू रंगसाज व गुड्डू खान गिरोह के बीच खूनी गैंगवार में अब तक चार लोगों की हो चुकी है हत्या
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के फरठिया मोड़ पर दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने पिपरा निवासी हसीब खां 35 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सोमवार की दोपहर 12 बजे की है. हसीब खां गढ़वा थाने के पिपरा निवासी जुबेर अंसारी का बेटा था. हत्या के विरोध में शव के साथ दर्जनों लोगों ने शहर के मझिआंव मोड़ पर एनएच-75 को दोपहर एक बजे जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद उक्त तीन बाजे जाम हटाया गया. उक्त हत्या गैंगवार में किये जाने की चर्चा है़ जानकारी के अनुसार मृतक हसीब खां फरठिया मोड़ पर छड़ सीमेंट की दुकान पर बैठा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसे कनपटी में सटाकर गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे.
स्थानीय लोगों की मदद से हसीब को सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जब चिकित्सकों ने हसीब को मृत घोषित कर ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकाला, तो उसके परिजनों तथा अन्य लोगों ने बवाल करते हुए स्ट्रेचर के साथ शव को सड़क पर ले आये.
अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मीशव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाना चाह रहे थे, लेकिन वे लोग जबरन शव समेत स्ट्रेचर को अस्पताल से लेकर बाहर मेनरोड पर आ गये. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में एकत्रित लोग अस्पताल से पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदर थाना के सामने से मंझिआंव मोड़ शव को ले गये तथा सड़क जाम कर दिया.इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जबरन दुकान बंद कराने का प्रयास किया.

Next Article

Exit mobile version