प्रत्याशियों को खर्च का हिसाब रखना अनिवार्य है : डीडीसी
प्रत्याशी अधिकतम 28 लाख रुपये तक का ही खर्च कर सकते हैं गढ़वा : विधानसभा चुनाव को लेकर आय-व्यय लेखा व निर्वाचन व्यय से संबंधित कार्यशाला आयोजित की गयी. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों व मीडिया को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी़ उपविकास आयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा ने कहा कि […]
प्रत्याशी अधिकतम 28 लाख रुपये तक का ही खर्च कर सकते हैं
गढ़वा : विधानसभा चुनाव को लेकर आय-व्यय लेखा व निर्वाचन व्यय से संबंधित कार्यशाला आयोजित की गयी. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों व मीडिया को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी़ उपविकास आयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा ने कहा कि प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान अपने सभी तरह के खर्चे का हिसाब रखना और उसे निर्धारित तिथि को आय व्यय कोषांग में जमा करना अनिवार्य होगा़ उन्होंने बताया कि प्रत्याशी अधिकतम 28 लाख रुपये तक का ही खर्च कर सकते है़. प्रत्याशियों को एक रजिस्टर रखना अनिवार्य है़ इसमें वे नामांकन के बाद से लेकर चुनाव संपन्न होने तक का खर्च लिखेंगे़ प्रत्याशी या उनके द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि को अकाउंट की जांच के लिए चुनाव के दौरान तीन बार कोषांग में आना होगा.
इसके अलावा उपविकास आयुक्त श्री लकड़ा ने राजनीतिक दलों को सोशल मीडिया के माध्यम से विचारों को रखने तथा अपना प्रचार-प्रसार करने से संबंधित आदर्श आचार संहिता की गाइड लाइन बतायी गयी़ उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों या राजनीतिक दल के कार्यक्रमों के दौरान वीडियो सर्विलेंस टीम तैनात रहेगी, जो पूरे कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग करेगी़ इसलिए प्रत्याशियों को आचार संहिता के दायरे में ही चुनाव प्रचार करना होगा.
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मयंक भूषण, आय-व्यय लेखा कोषांग की ऋचा वर्मा, एडीपीआरओ अंकिता द्विवेदी, धनंजय वर्मा, सीएससी मैनेजर मनीष केसरी सहित भाजपा नेता शशिमणि पांडेय, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, बसपा नेता जीतेंद्र चंद्रवंशी, झाविमो के पवन केसरी, भाकपा माले की सुषमा मेहता, सीपीआइ के रामेश्वर अकेला, श्रीराम, राजद के रमजान हासमी, आजसू के रवींद्रनाथ ठाकुर व डॉ इस्तेयाक रजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.