गढ़वा : दो वाहनों से 16.50 लाख बरामद

मेराल : मेराल थाना के सामने बुधवार तड़के वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो और एक कार से कुल 16.50 लाख रुपये बरामद किये हैं.इस मामले में स्कॉर्पियो सवार विजय शंकर प्रसाद (मझिआंव) व ध्रुव शंकर पांडेय (बरडीहा) और अल्टो सवार सिलीदाग गांव निवासी दीपक सिंह को हिरासत में लिया गया है. डीडीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2019 2:19 AM

मेराल : मेराल थाना के सामने बुधवार तड़के वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो और एक कार से कुल 16.50 लाख रुपये बरामद किये हैं.इस मामले में स्कॉर्पियो सवार विजय शंकर प्रसाद (मझिआंव) व ध्रुव शंकर पांडेय (बरडीहा) और अल्टो सवार सिलीदाग गांव निवासी दीपक सिंह को हिरासत में लिया गया है. डीडीसी की उपस्थिति में संबंधित पदाधिकारी तीनों से पूछताछ कर रहे हैं. स्कॉर्पियो से 15 लाख और कार से 1.50 लाख रुपये बरामद किये गये. स्कॉर्पियो पर विश्रामपुर विधानसभा प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद का स्टीकर लगा है.

पुलिस को आशंका है कि इतनी बड़ी राशि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ले जायी जा रही थी. मेराल थाना की पुलिस ने बरामद राशि की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को दी. इसके बाद उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की देखरेख में नोटों की गिनती की गयी. इस दौरान पलामू के आयकर पदाधिकारी सहित चुनाव पर्यवेक्षक सिद्धार्थ टी, मेराल बीडीओ मनोज तिवारी और थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय भी मौजूद थे. नोटों की खेप भारी होने के कारण एसबीआइ की मेराल शाखा से मशीन लाकर नोटों की गिनती की गयी.

स्टैटिक सर्विलांस टीम कर रही थी वाहनों की जांच : थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि बुधवार तड़के तीन बजे मेराल थाना के सामने स्टैटिक सर्विलांस टीम वाहनों की जांच कर रही थी. इसी क्रम में टीम ने गढ़वा से नगरउंटारी की ओर जा रहे स्कॉर्पियो (जेएच03डब्लू-8971) को रोका और उसकी जांच की. जांच के दौरान पुलिस को स्कॉर्पियो में रखे दो बैग से 15 लाख रुपये मिले. वहीं, नगरऊंटारी से गढ़वा जा रही अल्टो कार (जेएच01बीएम-4879) से 1.50 लाख रुपये बरामद किये गये.

इस मामले के संबंध में उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से 50,000 से अधिक की राशि लेकर चलना वैधानिक नहीं है. इसलिए जांच की जा रही है कि किन परिस्थिति में तड़के तीन बजे रुपये ले जाये जा रहे थे. जांच में पता चला है कि स्कॉर्पियो में बरामद पैसे एक व्यवसायी के हैं, जबकि कार से मिले पैसे रमना के एक किसान के हैं. स्कॉर्पियो पर विश्रामपुर विधानसभा प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद का स्टीकर लगा है. अतः निर्वाचन आयोग एवं आयकर द्वारा संबंधित मामले की जांच की जा रही है. पैसे व गाड़ियां मेराल थाना के सुपुर्द कर दिये गये हैं.

चतरा में बोलेरो से डेढ़ लाख रुपये बरामद

चतरा में एक व्यवसायी के बोलेरो से डेढ़ लाख रुपये बरामद किये गये. पुलिस व्यवसायी से बरामद रुपये के संबंध में पूछताछ कर रही है

Next Article

Exit mobile version