डीसी ने चुनाव को लेकर की अधिकारियों के साथ बैठक

गढ़वा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गढ़वा हर्ष मंगला की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी रंका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंका, थाना प्रभारी रंका, रमकंडा, चिनियां, भंडरिया एवं बडगढ़ समेत अन्य से निर्वाचन कार्य व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 1:02 AM

गढ़वा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गढ़वा हर्ष मंगला की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी रंका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंका, थाना प्रभारी रंका, रमकंडा, चिनियां, भंडरिया एवं बडगढ़ समेत अन्य से निर्वाचन कार्य व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से अद्यतन रूट चार्ट, संवेदनशीलता, शैडो एरिया प्लान, क्लस्टर होम वर्क, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. इस मौके पर उपायुक्त ने फोर्स डेप्लॉयमेंट, पोलिंग पार्टी के आने-जाने की व्यवस्था, सुरक्षा की तैयारियां, आवागमन के लिए रूट चार्ट आदि पर चर्चा की गयी. निर्वाचन विधि व्यवस्था के मद्देनजर उपायुक्त ने जिले के कुल 17 कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की.

इस समीक्षा बैठक में उन्होंने विभिन्न कोषांगों द्वारा अब तक किये गये कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन का भी जायजा लिया. साथ ही उन्हें मतदान की तिथि तक अपने कोषांग के कार्यों की रूपरेखा तैयार कर क्रमबद्ध तरीके से कार्य करने की सलाह दी. बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गगराई, डायरेक्टर डीआरडीए ओनिल क्लेमेंट ओड़ेया, अनुमंडल पदाधिकारी रंका, उप निर्वाचन पदाधिकारी गढ़वा सहित जिले के विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version