1000 से ज्यादा गीत गा चुके हैं प्रमोद प्रेमी

रंका : शिक्षा का उद्देश्य है सीखना और विकास करना है. ये बातें भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव ने औपचारिक मुलाकात में कही. वे छत्तीसगढ़ से लौटने के क्रम में स्थानीय कलाकार अर्जुन यादव के घर कुछ देर के लिए रुके हुए थे. उन्होंने कहा कि संगीत की रुचि दिल व दिमाग के जीतने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2019 12:36 AM

रंका : शिक्षा का उद्देश्य है सीखना और विकास करना है. ये बातें भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव ने औपचारिक मुलाकात में कही. वे छत्तीसगढ़ से लौटने के क्रम में स्थानीय कलाकार अर्जुन यादव के घर कुछ देर के लिए रुके हुए थे. उन्होंने कहा कि संगीत की रुचि दिल व दिमाग के जीतने के करीब होगी, उतना ही वह आगे बढ़ेगा.

प्रमोद प्रेमी यादव ने कहा कि वे 1000 से भी अधिक भोजपुरी गीत गा चुके हैं. उन्होंने कहा कि एलबम में दरदिया उठत ता ऐ राजा जी और पतइए पर पानी झार के जा अभी सुपर हिट गाना चल रहा है. इसके अलावा दुर्गा माता का ताजा भक्ति गीत में जाये-जाये कइले बढ़ु, अस्त दिउवा बार के जा… सुपर हिट भक्ति गीत हुआ है. उन्होंने कहा कि चार-पांच भोजपुरी फिल्म में भी वे काम कर चुके हैं. इसमें जमाई राजा फिल्म सुपर हिट हुआ है. यह भोजपुरी फिल्म मुंबई, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में सुपर हिट रिकॉर्ड हुआ है.

Next Article

Exit mobile version