11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने चार महिला मजदूरों को किया घायल, एक रेफर

रमकंडा : रमकंडा थाना क्षेत्र के बिराजपुर पंचायत के जरही मोड़ के समीप शनिवार की देर रात हाथियों के एक झुंड ने चार महिला मजदूरों को पटक कर बुरी तरह से घायल कर दिया. घायलों में कुशवार गांव निवासी झरी नायक की पुत्री उमापति कुमारी, रामचंद्र नायक की पुत्री बूतनी कुमारी, पंचू नायक की पुत्री […]

रमकंडा : रमकंडा थाना क्षेत्र के बिराजपुर पंचायत के जरही मोड़ के समीप शनिवार की देर रात हाथियों के एक झुंड ने चार महिला मजदूरों को पटक कर बुरी तरह से घायल कर दिया.

घायलों में कुशवार गांव निवासी झरी नायक की पुत्री उमापति कुमारी, रामचंद्र नायक की पुत्री बूतनी कुमारी, पंचू नायक की पुत्री सुरजी कुमारी व युगेश्वर नायक की 22 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी शामिल है. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना के बाद रमकंडा पुलिस के सहयोग से घायलों को अस्पताल भेजा गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने एक मजदूर को रिम्स रेफर कर दिया है.
समाचार के अनुसार कुशवार गांव के आधा दर्जन महिला मजदूर शनिवार को बिराजपुर पंचायत के सिरकी गांव से धनकटनी कर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान जरही मोड़ से गांव जाने वाले रास्ते से गुजरने के दौरान मजदूरों को अंधेरे में हाथियों के भनक की जानकारी नहीं मिल पाया. वहीं अचानक झाड़ियों की ओर से निकले हाथियों के एक झुंड ने चार लोगों को पटक कर घायल कर दिया. बाकी बचे अन्य लोगों ने शोरगुल के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी.
वहीं रमकंडा पुलिस के सहयोग से उन्हें अस्पताल भेजा गया. विदित हो कि पिछले कई महीनों से हाथियों का एक झुंड रमकंडा के दक्षिणी क्षेत्र वाले बैरिया, सिरकी, कुशवार, बलिगढ़, तेतरडीह, गोबरदहा आदि गांवों में उत्पात मचा रखा है. शुक्रवार की रात हाथियों के झुंड ने रोहड़ा गांव के आशिक मंसूरी के खेत मे लगे धान के फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया था. घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को भगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें