मतदानकर्मियों को मिला प्रशिक्षण

गढ़वा : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गढ़वा के निर्देशानुसार गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा के प्रशिक्षण कक्ष में पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी व द्वितीय मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. सभी को अलग-अलग कमरों में आवंटित संख्या के अनुसार दो-दो अनुभवी प्रशिक्षकों एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से सरल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2019 12:39 AM

गढ़वा : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गढ़वा के निर्देशानुसार गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा के प्रशिक्षण कक्ष में पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी व द्वितीय मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. सभी को अलग-अलग कमरों में आवंटित संख्या के अनुसार दो-दो अनुभवी प्रशिक्षकों एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से सरल एवं सहज तरीकों से चरणबद्ध रूप में प्रशिक्षण दिया गय. इसके साथ सभी मतदान कर्मियों को क्रमवार हैंड ऑन ट्रेनिंग के दौरान ईवीएम को जोड़ने, मॉक पोल की प्रक्रिया व सावधानी इवीएम सीलिंग के दौरान रखने की जानकारी दी गयी.

इसके अलावा मॉक पोल को आवश्यक रूप से क्लियर करना व वास्तविक मतदान समाप्ति के उपरांत क्लोज बटन दबाने पर विशेष जानकारी दी गयी़ सभी मतदान कर्मियों को अपने कर्तव्य एवं दायित्व की जानकारी के साथ सभी आवश्यक प्रपत्रों को भरे जाने के बारे में बताया गया. इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से अखिलेश कुमार चौधरी, प्रशिक्षण प्रभारी (डी.एस.ई )धर्मेंद्र कुमार मुख्य प्रशिक्षक विधानसभा स्तरीय देवेंद्रनाथ उपाध्याय, उमेश प्रसाद, प्रमोद प्रजापति आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version