विजय सिंह
कुल वोटर
373805
पुरुष वोटर
201004
महिला वोटर
172801
भवनाथपुर : वर्ष 2014 में भवनाथपुर विधानसभा चुनाव में भानु प्रताप शाही ने अपनी पार्टी नौजवान संघर्ष मोर्चा से लड़ कर भाजपा उम्मीदवार अनंत प्रताप देव को पराजित कर चुनाव जीता था. इस चुनाव में अनंत प्रताप देव अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस को छोड़ कर ऐन चुनाव के दौरान भाजपा से टिकट लेकर चुनाव मैदान में उतरे थे. 2014 के चुनाव में भानु ने मोदी लहर को मात देते हुए 22168 मतों से कमल फूल को हराया था.
दिलचस्प बात है कि अब 2019 के चुनाव में भानु अपनी पाटी नौजवान संघर्ष मोर्चा का भाजपा में विलय कर चुके हैं. उसी भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे हैं, जिसको पिछले चुनाव में शिकस्त दी थी. भवनाथपुर सीट का चुनाव काफी रोचक हो गया है. इधर बसपा नेता ताहिर अंसारी को प्रशासन द्वारा तड़ी पार कर दिये जाने के बाद उनकी पत्नी सोगरा बेगम बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में है.
पिछले चुनाव में 45,535 मत लाकर ताहिर अंसारी ने सभी को चौंका दिया था. भवनाथपुर विधानसभा 1951 में अस्तित्व में आया था. तब से लेकर सात बार इस सीट पर नगरउंटारी गढ़ परिवार का कब्जा रहा है. उल्लेखनीय बात यह है कि इस सीट पर आजतक भाजपा को कभी सफलता नहीं मिल पायी है.
विकास की लंबी लकीर है : भानु
भवनाथपुर विधानसभा में विकास की लंबी लकीर खींचने का काम किया हूं. सड़क, पुल, पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली के क्षेत्र में काफी काम हुआ है. अब सीमेंट का कारखाना लगा कर नौजवानों को नयी दिशा देंगे.
अपना विकास किया : अनंत प्रताप
विकास के नाम पर सिर्फ लूट हुआ है. गरीब, नौजवानों को छलने का काम हुआ है. विकास क्षेत्र का नहीं भानु ने खुद का किया है. सारे वादे झूठे साबित हुए. क्षेत्र में काई भी उल्लेखनीय कार्य नहीं हुए.
पिछले तीन चुनाव का रिकाॅर्ड
2005 तीन महत्वपूर्ण कार्य जाे हुए
भागोडीह में पावर ग्रिड का निर्माण
क्षेत्र में अच्छी सड़क, पुल-पुलिया
शिक्षा के क्षेत्र में विकास
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए
सीमेंट कारखाना नहीं खुला
नगरउंटारी जिला नहीं बन सका