भंडरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उवि के मैदान में भाजपा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा डालटनगंज के भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ सभा को संबोधित करते हुए श्री मुंडा ने कहा कि भंडरिया के लोगों से उन्हें काफी लगाव है़ इस क्षेत्र में वे पहले भी कई बार आ चुके है़.
इस क्षेत्र के लोग भाजपा के प्रति सदैव अपना प्यार व आशीर्वाद देते रहे है़ं यह अनुसूचित क्षेत्र हैं, इसका कार्य सीधे उनके मंत्रालय से जुड़ा हुआ है़ इस क्षेत्र का विकास जितना होना चाहिए था, अभी तक नहीं हो सका है़ वर्तमान केंद्र सरकार अनुसूचित क्षेत्रों के विकास में सक्रियता से लगी हुई है. मोदी सरकार बनने के बाद ऐसे क्षेत्रों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि हर प्रखंड में एकलव्य विद्यालय द्वारा जनजातीय बच्चों को पढ़ाने की पूरी व्यवस्था सरकार प्रारंभ कर रही है़ इस क्षेत्र के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए भाजपा को मजबूती प्रदान करना आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि वे आश्वस्त करना चाहते हैं कि भंडरिया के विकास के लिये सीधे भारत सरकार के माध्यम से कार्य योजना लाने का कार्य वे करेंगे. सभा का संचालन मंडल अध्यक्ष भूषण सिंह ने किया़ धन्यवाद ज्ञापन बिरझू सिंह ने किया़ इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पाण्डेय, जिपस रामजीत सिंह, पूर्व जिप सदस्य हीरवंती देवी, बड़गड़ जिपस रमेश सोनी, सांसद प्रतिनिधि आनंद सोनी, ठाकुर महतो, आनंदी सिंह आदि उपस्थित थे.