Jharkhand Polls 2019 : गढ़वा में चुनाव से पहले तापमान चरम पर, 24 नवंबर को नेताओं की ”बाढ़”
गढ़वा से मिथिलेश झा/अमलेश नंदन सिन्हा झारखंड विधानसभा के चुनाव से एक सप्ताह पहले ही गढ़वा का राजनीतिक तापमान चरम पर है. पहले चरण में गढ़वा जिले की दो सीटों पर 30 नवंबर को वोटिंग है और इसके लिए रविवार (24 नवंबर) को राज्य के तीन-तीन मुख्यमंत्री यहां आ रहे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास के […]
गढ़वा से मिथिलेश झा/अमलेश नंदन सिन्हा
झारखंड विधानसभा के चुनाव से एक सप्ताह पहले ही गढ़वा का राजनीतिक तापमान चरम पर है. पहले चरण में गढ़वा जिले की दो सीटों पर 30 नवंबर को वोटिंग है और इसके लिए रविवार (24 नवंबर) को राज्य के तीन-तीन मुख्यमंत्री यहां आ रहे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और हेमंत सोरेन भी गढ़वा जिला में अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटायेंगे.
भारतीय जनता पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत तमाम दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए कमर कस ली है. गढ़वा में तो नेताओं की मानो बाढ़ सी आ गयी है. सत्तारूढ़ दल के साथ-साथ विपक्षी दलों ने भी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार (24 नवंबर) को भाजपा के पक्ष में प्रचार करने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास तक आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री रघुवर दास दोपहर दो बजे से पांच बजे के बीच छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे गोदरमाना में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह किसी बड़ी रैली को संबोधित नहीं करेंगे, लेकिन कई जगहों पर चौपाल लगायेंगे और पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रमना में जनसभा को संबोधित करेंगे. रक्षा मंत्री भवनाथपुर से विधायक और भाजपा के उम्मीदवार भानुप्रताप शाही के लिए प्रचार करेंगे और लोगों से उन्हें जिताने की अपील करेंगे. भवनाथपुर सीट से अब तक भाजपा का कोई प्रत्याशी कभी भी जीत नहीं दर्ज कर पाया है. रक्षा मंत्री के आगमन की वजह से रमना में युद्ध स्तर पर चकाचक सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है, जिससे क्षेत्र के लोग बेहद खुश हैं.
रमना से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मेराल में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रक्षा मंत्री के रमना आने के ठीक एक घंटे बाद 12 बजे गढ़वा-रंका विधानसभा से महागठबंधन (कांग्रेस, झामुमो और राजद का गठबंधन) के उम्मीदवार मिथिलेश कुमार ठाकुर के पक्ष में हवा बनाने आ रहे हैं. शनिवार को भी उन्होंने रंका में सभा की और नक्सलवाद से लेकर बेरोजगारी और पारा शिक्षक तक के मुद्दे पर रघुवर सरकार को घेरने की कोशिश की.
एक ओर रमना में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम चल रहा होगा, तो दूसरी तरफ झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक (झाविमो-पी) के सबसे बड़े नेता बाबूलाल मरांडी रंका में जनसभा को संबोधित कर रहे होंगे. श्री मरांडी की पार्टी ने सूरज कुमार गुप्ता को गढ़वा विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां से भाजपा के सत्येंद्रनाथ तिवारी, झामुमो के मिथिलेश कुमार ठाकुर के अलावा भाकपा माले के कालीचरण मेहता भी चुनाव लड़ रहे हैं.
रक्षा मंत्री और राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री जब गढ़वा से जा चुके होंगे, तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रंका पहुंचेंगी. वह एसएस हाई स्कूल के मैदान में सत्येंद्रनाथ तिवारी के पक्ष में जनसभा करेंगी. भाजपा के गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम प्रभारी मुरली श्याम सोनी ने कहा है कि भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्राचर करेंगे.