कांग्रेसी कार्यकर्ता का निधन
रमना(गढ़वा). रमना प्रखंड के रामगढ़ टोला निवासी कांग्रेसी कार्यकर्ता कोदू पासवान(70वर्ष) के निधन पर क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने शोक व्यक्त किया है. श्री देव मृतक के घर जाकर आर्थिक सहयोग किया और क्रि या कर्म के लिए पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर गंगा चंद्रवंशी, नंदू साव, रोहित वर्मा, नरेश […]
रमना(गढ़वा). रमना प्रखंड के रामगढ़ टोला निवासी कांग्रेसी कार्यकर्ता कोदू पासवान(70वर्ष) के निधन पर क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने शोक व्यक्त किया है. श्री देव मृतक के घर जाकर आर्थिक सहयोग किया और क्रि या कर्म के लिए पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर गंगा चंद्रवंशी, नंदू साव, रोहित वर्मा, नरेश प्रसाद, डॉ एचडी खान आदि उपस्थित थे.