गढ़वा से मिथिलेश झा/अमलेश नंदन
रमना: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गढ़वा में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा विरोधियों पर जोरदार हमला किया. रमना के सिलिदाग मध्य विद्यालय मैदान में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस स्थान पर किसी सार्वजनिक सभा को मैं पहली बार संबोधित कर रहा हूं.
रक्षा मंत्री ने कहा कि आप सभी से मैं भानु प्रताप के लिए वोट मांगने आया हूं, वे भाजपा के प्रत्याशी हैं. 2014 से पहले हमने बहुमत के बारे में कभी सोचा भी नहीं था, 2014 में पहली बार जनता ने संसद में पूर्ण बहुमत से बिठाया है. तब से अभी तक भाजपा के किसी भी मंत्री, नेता पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा. प्रधानमंत्री की प्राथमिकता आम लोगों की मूल आवश्यकताओं को पूरा करने की है जिसके तहत लोगों को बिजली, सड़क, पानी, घर और रोजगार दिया गया.
केंद्र सरकार के काम की तारीफ करते हुए आगे राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को गुणवत्ता वाला पक्का मकान दिया है, 2022 तक सभी के पास अपना पक्का मकान होगा. आपने कभी सोचा नहीं होगा कि कोई सरकार घर-घर में शौचालय बनवाने का काम करेगी, लेकिन हमने किया. महिलाओं को गैस सिलिंडर और मुफ्त में चूल्हा भी देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि देश का कोई टोला और कोई गांव नहीं बचेगा जहां पक्की सड़क नहीं होगी, 2024 तक हर घर में नल से पानी पहुंचा दिया जाएगा. अगले दस सालों में भारत देश के टॉप 3 देशों में शामिल हो जाएगा.
भाजपा विरोधियों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को बरगलाने का काम करती है, कांग्रेस प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है. प्रधानमंत्री कोई एक व्यक्ति नहीं, एक संस्था होता है. कांग्रेस का संस्कार क्या है आप अंदाजा लगा सकते हैं. हमने अपने घोषणापत्र के अनुरूप काम किया है, कश्मीर से 370 को हटाने का काम किया. अब हिंदुस्तान में एक निशान, एक प्रधान और एक संविधान दिया. रक्षा मंत्री ने कहा कि आज़ादी के बाद अगर 10 फीसदी भी कांग्रेस ने काम किया होता तो देश आज विकसित राष्ट्र होता. हम सरकार बनाने के लिये वोट नहीं मांगते, हम देश के लिये वोट मांगते हैं.
अयोध्या के राम मंदिर मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर लोग ताने कसते थे, अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा. मुस्लिम भाइयों ने जिस प्रकार राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का स्वागत किया है, वे बधाई के पात्र हैं. भारत को कोई भी ताकत जाति धर्म के आधार पर नहीं बांट सकता है. आपलोग भाजपा के प्रत्याशी को जिताकर हमें मज़बूत करें.
झारखंड की रघुवर सरकार की तारीफ करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले पांच साल में सूबे में बहुमत की सरकार ने विकास के कई काम किये हैं, फिर एकबार बहुमत की सरकार बनाने में अपना योगदान दें. अलग राज्य के बाद पहली बार झारखंड में बहुमत की सरकार बनी है. क्षेत्र के विकास के लिये फिर एकबार रघुवर की सरकार बनाएं.
क्या कहा भानु प्रताप शाही ने
भवनाथपुर विस प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद से आजतक इस क्षेत्र में कमल नहीं खिला, इसबार कमल खिलाना है. सभी ने निर्णय लिया है कि इसबार भाजपा 65 पार का लक्ष्य हासिल करेगा. भाजपा सरकार ने अपने वादे के अनुसार 370 को खत्म किया. मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक खत्म कर जो सम्मान दिया है, उसका फल मिलेगा. भाजपा ने विकास की परिभाषा लिखी है. महिलाओं को धुंआ से मुक्ति मिल गयी है, बुजुर्गों को भी सम्मान मिला है. पाकिस्तान की अब आंख उठाने की भी हिम्मत नहीं है. आगे शाही ने कहा कि राजनाथ का ससुराल भी यहीं है. यहां की जनता अपने पहुना को आशीर्वाद देगी और कमल का फूल खिलेगा, मैं विधायक नहीं बनूंगा, यहां का किसान और दलित विधायक बनेगा, ये मेरा वादा है…