गढ़वा से मिथिलेश झा और अमलेश नंदन सिन्हा की रिपोर्ट
झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के केंद्रीय अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रंका में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों की समस्या दूर नहीं हुई. सरकार कहती है कि मजदूरों को 100 दिन का रोजगार देंगे, लेकिन यहां काम भी नहीं मिल रहा है. मजदूरों को 300 रुपये मजदूरी मिले. उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि झारखंड में झाविमो की सरकार बनी, तो मजदूरों को 300 रुपये मजदूरी देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो सबसे पहले राज्य से गरीबी दूर करने का प्रयास करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं है. अस्पतालों में दवा और चिकित्सक नहीं है. गरीब पैसा के अभाव में बीमारी से दम तोड़ रहे हैं. उनकी सरकार बनी, तो सरकारी स्कूलों गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जायेगी. अस्पतालों में दवा मिलेगी एवं चिकित्सक बहाल किये जायेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी ने आगे कहा कि पारा शिक्षक को उन्होंने बहाल किये थे. अभी तक भाजपा सरकार उन्हें स्थायी नहीं कर पायी है. उनकी सरकार बनी, तो पारा शिक्षकों की सारी समस्या दूर कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में सभी उद्योग बंद हो गये हैं. विकास की बात कही जाती है, लेकिन कहीं विकास नजर नहीं आता. उन्होंने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तब रंका से गढ़वा तक सड़क चौड़ीकरण कराने का काम कराया था. कहने को तो यह डबल इंजन की सरकार है, लेकिन युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. पढ़े-लिखे लोग घूम रहे हैं.
उन्होने लोगों से अपील की कि उनकी सरकार बनती है, तो प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को उचित सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. एक समृद्ध एवं खुशहाल राज्य देंगे. इस लिए प्रत्याशी सूरज गुप्ता को भारी मतों से विजयी बनाएं. प्रत्याशी सूरज गुप्ता ने भी उपस्थित लोगों से 30 नवंबर को अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. इस मौके पर मंच का संचालन सतीश पांडेय ने की.