बिना भेदभाव के जनसेवा करते हैं : अनंत प्रताप

श्री बंशीधर नगर : निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव और उनके पुत्र ने रविवार को प्रखंड के दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान अनंत प्रताप देव ने कहा कि यह चुनाव भ्रष्टाचार के खिलाफ और नौजवानों के मान-सम्मान व प्रतिष्ठा का चुनाव है. गढ़ परिवार का इतिहास बिना भेदभाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2019 11:53 PM

श्री बंशीधर नगर : निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव और उनके पुत्र ने रविवार को प्रखंड के दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान अनंत प्रताप देव ने कहा कि यह चुनाव भ्रष्टाचार के खिलाफ और नौजवानों के मान-सम्मान व प्रतिष्ठा का चुनाव है.

गढ़ परिवार का इतिहास बिना भेदभाव के जन सेवा का रहा है. उन्होंने विकास कार्यों में आज तक उगाही नहीं किया. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद बनने वाली सरकार को एक हाथ से समर्थन तथा दूसरे हाथ से पावर प्लांट लेंगे, तभी सरकार में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की आवश्यकता है.

उन्होंने लोगों से अगामी 30 नवंबर को अपनी ताकत दिखाने की अपील की. इस मौके पर मुक्तेश्वर पांडेय, रोहित वर्मा, नरेश प्रसाद, प्रदीप सिंह, नंदू गुप्ता, त्रिपुरारी सोनी, एसडी खान, रविन्द्र पांडेय, मुन्ना पांडेय, कालीचरण साह, अरविंद निराला, मुकेश कुमार, उमाशंकर यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version