दुर्घटना में एक युवक घायल
भवनाथपुर : टाउनशिप स्थित बीएसएनएल टॉवर के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को धक्का मारते हुए सड़क किनारे खड़ी हाइवा ट्रक से जा टकरा गयी. कार के धक्का लगने के कारण झुमरी निवासी बाइक सवार गुड्डू ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि हाइवा ट्रक से टकराकर अगला […]
भवनाथपुर : टाउनशिप स्थित बीएसएनएल टॉवर के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को धक्का मारते हुए सड़क किनारे खड़ी हाइवा ट्रक से जा टकरा गयी. कार के धक्का लगने के कारण झुमरी निवासी बाइक सवार गुड्डू ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि हाइवा ट्रक से टकराकर अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
घायल गुड्डू ठाकुर को स्थानीय लोगो ने घटनास्थल से उठाकर सुनील पांडेय के कार से इलाज के लिए भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार जिसका नंबर जेएच 1डीएस 6682 भवनाथपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के लेखापाल विनय गुप्ता का बताया जा रहा है.